दिल्ली में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ज्यादा जानने के लिए पूरी खबर पड़े और अपनी सुरक्षा स्वयं करें, अब दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, अब दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी पॉजिटिव देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर दौड़ने की कोशिश कर रही दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी इस वायरस की चपेट में आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के अलग-अलग दफ्तर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. DMRC के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है. दिल्ली मेट्रो की ओर से बयान में कहा गया कि उनके 20 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इन सभी को कोरोना के कम लक्षण हैं, ऐसे में इनमें लगातार सुधार हो रहा है. दिल्ली मेट्रो के अलावा शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एक फ्लोर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है.